नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। लेकिन इसके एक दिन पहले शनिवार को पश्चिमी दिल्ली से आप उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उदय जाखड़ ने दावा किया है कि उनके पिता बलबीर जाखड़ ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा टिकट के लिए 6 करोड़ रु दिए।
उदय ने कहा कि उन्होंने (पिता) अपने बेटे की पढ़ाई के लिए रुपए देने से मना कर दिए मगर टिकट के लिए करोड़ों रुपए दे दिए। उदय जाखड़ ने ऐसे वक्त में ये दावा किया है जब राजधानी दिल्ली में मतदान होने में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। उदय ने कहा, ‘मेरे पिता 3 महीने पहले ही राजनीति में आए। मेरे पास पुख्ता सबूत हैं कि उन्होंने इस टिकट के लिए पैसे दिए।’
उदय जाखड़ ने कहा कि इस खुलासे के बाद उनको नहीं मालूम कि घर पर जाने दिया जाएगा या नहीं, लेकिन इस देश का नागरिक होने के नाते वे इस सच को सबके सामने रखना चाहते हैं। उदय ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि उनके पिता बलबीर जाखड़ कभी भी अन्ना आंदोलन या फिर आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे थे। उदय ने यह भी दावा किया कि उसके पिता ने पूर्व कांग्रेस नेता और 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को जमानत दिलवाने की कोशिश की थी। उदय ने दावा किया कि सज्जन कुमार भी इसके लिए भारी रकम चुकाने को तैयार थे।
उदय ने कहा कि जब पढ़ाई के लिए पैसे मांगे तो मेरे पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। उदय ने लोगों से अपील की और कहा कि सोच समझकर वोट करें कि आपका नेता कैसा है। उदय ने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल की तरफ से ये सब नहीं बोल रहे हैं। वे नहीं जानते कि इस इंटरव्यू के बाद उनके साथ क्या होगा, उनको घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं। उदय ने कहा, ‘उनके पिता ने बताया कि वह टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं जो अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है।’ उदय के इस सनसनीखेज आरोपों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।