महाराष्ट्र में NCP के भीतर मचा बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अजित पवार गुट पर हमला बोलते हुए शरद पवार ने मंगलवार दोपहर कहा कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल उनकी पार्टी ही कर सकती है। जनसत्ता के रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने कहा कि जिन्होंने मेरे विचारों को धोखा दिया। जिनसे अब मेरे वैचारिक मतभेद हैं। उन्हें मेरी अनुमति से ही मेरी तस्वीर का उपयोग करना चाहिए।
शरद पवार की तस्वीर वाले बयान पर प्रफुल्ल पटेल एनसीपी(अजित पवार गुट) ने कहा कि शरद पवार हमारे गुरु हैं। हम हमेशा उनका और उनके पद का आदर करेंगे। वह हम सभी के लिए पितातुल्य हैं। हम अनादर की दृष्टि से उनकी तस्वीर का उपयोग नहीं करते, यह वास्तव में उनके प्रति हमारा सम्मान है।
महाराष्ट्र की राजनीति में हो रहे उथल पुथल के बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इससे MVA को कुछ नहीं होगा बल्कि यह MVA के लिए और मजबूत होने का एक अवसर है। महाराष्ट्र में भाजपा का वॉशिंग मशीन मिशन फिर से शुरू हो गया है।अभी वे भ्रष्टाचार के बारे में क्या बोलेंगे? महाराष्ट्र के लोग MVA के साथ खड़े होंगे।
बता दें कि शरद पवार के गुट की कल होने वाली बैठक से पहले पार्टी के चीफ व्हिप जितेंद्र आव्हाड ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 5 जुलाई 2023 को दोपहर 1 बजे यशवंतराव चव्हाण केंद्र, मुंबई में विधानमंडल राकांपा ने सभी विधानसभा सदस्यों की बैठक बुलाई है। पार्टी का आदेश है कि विधानमंडल के सभी सदस्यों को उपस्थित रहना होगा।