उत्तर प्रदेश AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने हिंदुओं को निशाना बनाकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कई ऐसी आपत्तिजनक बातें कही हैं, जिसे से सियासी पारा गरमा गया है। उनका दावा है कि देश में 800 सालों तक मुसलमानों का राज रहा है और हिंदू उनकी जी-हुजूरी किया करते थे।
संभल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शौकत अली ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। शौकत अली ने कहा, आज हुकूमत भी उनकी है जज भी उनके हैं और अदालत भी उनकी है। भाजपा जब कमजोर होती है तो मुसलमानों के मजहबी मुद्दे ले आती है। मुस्लिम दो निकाह करते हैं, इज्जत से करते हैं, लेकिन हिंदू एक शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं, लेकिन किसी को बताते तक नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मुसलमान कोई गाजर मूली प्याज नहीं जो कोई आकर उन्हें काट दे अब समय आ गया है। जब हम बोलेंगे और आप सुनेंगे वहीं उन्होंने रानी जोधा बाई का हवाला देते हुए एक इंस्पेक्टर को अपना साला तक कह डाला मंच से सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर बयान बाजी किया।
शौकत अली ने ज्ञान वापी केस में कोर्ट के फैसले पर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, कहा कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सभी को मानना होगा। यह देश संविधान से चलेगा बीजेपी की मर्जी से नहीं, मुसलमानों के हक के लिए हमारी संवैधानिक लड़ाई जारी रहेगी।