नई दिल्ली: बहुचर्चित अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पूरी हो चुकी है और देश की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सभी की नजरें आने वाले फैसले पर टिकी हैं, इस बीच बयानों का दौर भी शुरू हो गया है। योगगुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की वकालत की और कहा कि मुस्लिम भाई समेत सारी दुनिया जानती है कि वहां राम पैदा हुए हैं, पैगम्बर मोहम्मद नहीं।
बाबा रामदेव ने कहा कि विपक्ष की बड़ी दुर्घटना ये हुई है कि दुर्भाग्य से विपक्ष में सबल नेतृत्व खत्म हो गया है। वहां राजनीतिक स्थिरता बहुत बड़ा प्रश्न, चुनौती और संकट बन गया है। लोग ऐसे में सोच समझकर वोट करें। रामदेव ने कहा कि मनोहर लाल के घोर विरोधी भी नहीं कह सकते कि वे भ्रष्टाचारी हैं। वे नेक आदमी हैं, अपने आप बेईमानी नहीं करेंगे, कोई करेगा तो उसकी भी घूस भर देंगे।
रामदेव ने कहा कि 1-1 वोट की कीमत है। जो भी उपलब्ध उम्मीदवार है, उनमें से आपको लगता है ये देश के लिए अच्छा है, उसे वोट करें। घर से वोट देने के लिए बाहर जरुर निकले। रामदेव ने धारा 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की।