नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हडको कॉर्नर पर गुरुवार को आधी रात में 8-10 लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. इस बारे में बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक जटवाड़ा रोड परिसर के मुजफ्फरनगर का निवासी 28 साल का इमरान इस्माइल पटेल नाम का युवक औरंगाबाद के एक होटल में काम करता है. वह गुरुवार को रात में करीब 12 बजे होटल बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. उसे हडको एन-13 में रोड के बीच एक मोटरसाइकिल आड़ी खड़ी दिखाई दी. इस पर इमरान ने रुककर वहां पर खड़े युवकों से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा.
इसके बाद युवक के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। जब मामले की जांच करने पुलिस पहुंची तो दंपति ने बदमाशों के डर से किसी भी तरह का बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उपायुक्त (जोन- I) निकेश पाटिल ने मामला क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मधुकर सावंत को सौंपा है। बेगमपुरा पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 153 (ए) (गैर-कानूनी सभा और दंगा भड़काने के लिए सांप्रदायिक नफरत फैलाने) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले यूपी के मुजफ़्फरनगर के एक इमाम ने आरोप लगाया था कि अनजान युवकों ने उन्हें पीटा और जय श्री राम के नारे लगाने का दबाव बनाया। मेरठ जिले के सरधना कस्बे की एक मस्जिद में इमाम मुफ़्ती इमलाक़ुर्रहमान का आरोप है कि शनिवार शाम जब वह अपने गांव के लिए लौट रहे थे तो रास्ते में अनजान युवकों ने उन्हें रोका और उन पर हमला किया गया। वहीं बागपत के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे कहते हैं, ये सिर्फ मारपीट का मामला है। जो धार्मिक रंग इसे दिया जा रहा है ऐसा बिलकुल नहीं है। हमने इस घटना के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज किया है।