नई दिल्ली : कर्नाटक में रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपनी जमीन दान दी है, हैरान करने वाली बात यह है कि इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है.
दरअसल इस व्यक्ति ने देखा था कि छोटे हनुमान मंदिर में लोगों को पूजा करने में दिक्कत होती थी, वहां पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती थी, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.
ये भी पढ़ें : कोहली स्वेपसन के आगे नहीं बना पाए थे रन, गेंदबाज ने खुद बताई अपनी कामयाबी की वजह
65 साल के एचएमजी बाशा कार्गो का कारोबार करते हैं, वह बेंगलुरु के काडूगोडी क्षेत्र में रहते हैं, उनके पास बेंगलुरु के ही मायलापुरा इलाके में करीब 3 एकड़ बड़ी जमीन है, इस जमीन की कीमत आज के समय में करोड़ों रुपये है.
उनकी इसी जमीन के बगल में एक प्राचीन हनुमान मंदिर है, लोगों की इस मंदिर में अटूट आस्था है, इसलिए वहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आकर भगवान हनुमान की पूजा करते हैं.
ये भी पढ़ें : कोहली ने माना DRS लेने में देरी बड़ी गलती, बोले- ‘बड़े मैचों में पड़ सकता है महंगा’
मंदिर छोटा होने के कारण भक्तों को परेशानी होती है, मंदिर कमेटी ने भी पहले मंदिर के विस्तार की योजना बनाई थी, लेकिन उसके पास जमीन नहीं थी, बगल में बाशा की जो जमीन थी, उसके लिए मंदिर कमेटी उनसे बात करने से कतरा रही थी.
इसके बाद हाल ही में बाशा ने एक दिन मंदिर में देखा कि भक्त बहुत ही छोटी जगह पर पूजा करते हैं, उन्होंने सोचा कि इससे भक्तों को काफी परेशानी होती होगी, ऐसे में वह खुद आगे आए और मंदिर कमेटी से जमीन दान देने की बात की.
रिपोर्ट के मुताबिक यह जमीन ओल्ड मद्रास रोड पर मुख्य सड़क पर स्थित है, अब उनके इस कार्य की तारीफ वहां हर कोई कर रहा है.
उनकी तारीफ करने और धन्यवाद देने के लिए लोगों ने मंदिर के आसपास उनके पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं, अब मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है,.