नई दिल्ली : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक का मंगलवार रात इंतकाल हो गया.
ये भी पढ़ें : योगेंद्र यादव का दावा, खट्टर सरकार ने दर्जनों किसान नेताओं को किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
17 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के चलते मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें : डोनल्ड ट्रंप ने मानी हार, सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी
यहां जांच के दौरान निमोनिया के साथ यूटीआई और सेप्टिक शॉक की समस्या पाई गई, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, मंगलवार रात 10 बजे अंतिम सांस ली, मौलाना कल्बे सादिक के इंतकाल की सूचना उनके बेटे सिब्तैन नूरी ने दी.