नई दिल्ली : बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को मैदान पर साथी खिलाड़ी से खराब व्यवहार करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी सजा दी है, दरअसल रहीम T20 कप में अपने ही खिलाड़ी पर इतना भड़क गए कि वो उसे घूंसा मारने को तैयार हो गए थे.
जिसके बाद बोर्ड ने उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है, इस जुर्माने के अलावा रहीम के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें : Farmers Protest: संसद की स्थायी समिति की बैठक आज
4 दिसंबर को बंगबंधु T20 कप में बेक्सिमको ढाका की कप्तानी कर रहे मुश्फिकुर रहीम उस वक्त विवादों में आ गए जब उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद पर हाथ उठाने की कोशिश की.
दरअसल मैच के दौरान विरोधी टीम को 19 गेंद में 45 रनों की जरूरत थी और अफीफ हुसैन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी 17वें ओवर में अफीफ खराब शॉट खेल बैठे और मुश्फिकुर गेंद की तरफ दौड़े.
Calm down, Rahim. Literally. What a chotu 🐯🔥
(📹 @imrickyb) pic.twitter.com/657O5eHzqn
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) December 14, 2020
लेकिन उस गेंद को लपकने के लिए नसुम अहमद भी दौड़े, किसी तरह मुश्फिकुर रहीम ने कैच लपक लिया और उसके बाद वो गुस्से में नसुम अहमद की ओर बढ़े.
ये भी पढ़ें : Big Boss 14 : विकास गुप्ता ने अर्शी खान को दिया पूल में धक्का, बिग बॉस ने दिया ये दंड
मुश्फिकुर रहीम को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो उनपर हाथ उठा देंगे लेकिन वो अचानक रुक गए, साथी खिलाड़ियों ने मुश्फिकुर रहीम को शांत किया और युवा खिलाड़ी नसुम अहमद को भी दिलासा दिया.
अगर दोनों की टक्कर हो जाती है तो कैच छूटने के साथ ही दोनों चोटिल भी हो सकते थे, रहीम ने 43 रनों की अहम पारी खेली, यासिर अली ने 54 रन बनाए, डेली स्टार के अनुसार रहीम ने अपने इस खराब व्यवहार के लिए माफी मांग ली है.