नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां मंगलवार को जीतता हुआ मैच गंवाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि काफी देर तक मैच हमारे पक्ष में था, लेकिन मुंबई एक मजबूत टीम है और उसने अच्छी वापसी की और मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
मोर्गन ने मैच के बाद कहा, “ हां मैच हारना निराशाजनक है। मैच के ज्यादातर हिस्से में हमने अच्छा क्रिकेट खेला और हमें बड़े आराम से लक्ष्य प्राप्त करते हुए दिख रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस एक मजबूत टीम है और उसने मजबूत वापसी की।
हमने कुछ गलतियां की, जिस पर हमें पार पाना होगा। एक बेहतर मैच में निडर होकर खेलने की जरूरत है, लेकिन हम मैच के अंतिम 10 ओवरों में ऐसा नहीं कर पाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।”
ये भी पढ़ें : लेख : धर्म की राजनीति का ध्वजारोहण देखती जनता, अस्पतालों के बाहर लाश में बदल रही है : रवीश कुमार
कप्तान ने कहा, ”हमें चारों ओर बल्लेबाजी करने और लक्ष्य को हासिल करने की जरूरत थी, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ जिस वजह से हम ऐसा नहीं कर पाए। हमने मैच जीतने के लिए खुद को अच्छी स्थिति में रखा है, लेकिन फिर जीत नहीं पाए यह ऐसी चीज है जिस पर हमें अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। ”