नई दिल्ली। पहले मैच में ऋषभ पंत की जबरदस्त पारी की बदौलत मुंबई के खिलाफ जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घर में बुरी तरह हार गई है। इस बार बुमराह ने पंत को 7 रनों पर ही बोल्ड मारकर ऐसा हिसाब बराबर किया कि मुंबई इंडियंस ने भी दिल्ली को 40 रनों से हरा दिया।
जीत के लिए मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने शुरुआत को काफी जोरदार की लेकिन मध्यक्रम का फ्लॉप होना उसको भारी पड़ा। पृथ्वी शॉ (20) और धवन (35) ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की भागेदारी करके बाकी बल्लेबाजों को प्लेटफॉर्म प्रदान किया था लेकिन ना तो शॉ अपनी पारी को आगे बढ़ा पाए और ना ही कोलिन मुनरो (3), कप्तान अय्यर (3) और ऋषभ पंत (7)।
केवल अक्षर पटेल ने 26 रनों की पारी खेली लेकिन तब तक मैच हाथ से जा चुका था। मुंबई की गेंदबाजी घातक रही। राहुल चाहर ने केवल 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि बुमराह ने भी 18 रन देकर 2 विकेट निकाले जिसमें एक विकेट पंत का शामिल है। इसके अलावा पांड्या बंधुओं और मलिंगा को भी 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने का मौजूदा सीजन का दुर्लभ फैसला लिया। उन्होंने डि कॉक (35) के साथ मिलकर इस फैसले को सही साबित भी कर दिया। दोनों ने पहले विकेट लिए 57 रन जोड़े। रोहित 30 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम मे सूर्यकुमार (26) की धीमी बल्लेबाजी के बाद डेथ ओवर्स में पांड्या बंधुओं ने धुआंधार साझेदारी कर मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
हार्दिक ने एक बार अंतिम ओवरों में अपने छक्कों का दम दिखाया और 15 गेंदों में 32 रन बनाए। जबकि क्रुणाल ने 26 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से रबादा ने 2 विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।