नई दिल्ली।आईपीएल सीजन-12 के अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर प्लेआफ की दाैड़ से बाहर कर दिया है। मुंबई की यह 14 मैचों में 9वीं जीत रही। वहीं कोलकाता 12 अंकों के साथ बाहर हो गई। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि काैन सी 4 टीमें प्लेऑफ में भिड़ेंगी। प्लेऑफ में चाैथी टीम के रूप में अब सनराइजर्स हैदराबाद पहुंच चुकी है।
हैदराबाद के भी कोलकाता के बराबर 12 अंक हैं लेकिन रन रेट के आधार पर कोलकाता पीछे रह गई। दिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स, मुबंई इंडियंस पहले से ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। कोलकाता ने मुंबई को 134 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे मुंबई ने रोहित शर्मा की नाबाद 55 रनों की मदद से आसानी से हार कर लिया।
कोलकाता की शुरुआत धीमी रही। पारी का आगाज करने आए शुभमन गिल (9) और लिन ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने शुभमन को आउट कर तोड़ा। इसके बाद कोलकाता को दूसरा झटका लिन के रूप में लगा। लिन को भी हार्दिक ने ही पवेलियन भेजा। लिन के पवेलियन लौटते ही कोलकाता लड़खड़ा गई। कोलकाता ने 73 रन के कुल स्कोर तक अपने दो और विकेट गंवा दिए। कप्तान दिनेश कार्तिक (3) जहां जल्द पवेलियन लौट गए वहीं तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल अपना खाता भी नहीं खोल सके। दोनों बल्लेबाजों को लसिथ मलिंगा ने 13वें ओवर में अपना शिकार बनाया।
रसेल का विकेट कोलकाता को बहुत बड़ा झटका दे गया और टीम फिर इस झटके से उबर नहीं पाई। रोबिन उथप्पा (40) ने नीतीश राणा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 125 के पार पहुंचाया। उथप्पा ने 47 गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के जबकि राणा ने 13 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए। वहीं, रिंकू सिंह 4 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट निकाले। वहीं हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट निकाले। क्रुणाल पांड्या ने 14 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके। मिशेल मैकक्लेनाघन ने 19 रन दिए।