नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को 95 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि दूसरे चरण में करीब 66 फीसदी चुनाव हुआ है। चुनावी रैलियों की बात करें तो, ढाई दशक तक एक-दूसरे के धुर-विरोधी रहे बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को मैनपुरी में एक मंच पर साथ दिखाई दिए। बहुचर्चित गेस्ट हाउस कांड के 24 साल बाद मुलायम सिंह यादव मायावती के साथ मंच साझा कर रहे थे। मैनपुरी में मायावती मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगने पहुंची थी।
मैनपुरी में बोले मुलायम सिंह यादव- भारी बहुमत से अबकी बार हमको मैनपुरी से जीता देना। हम मायावती का स्वागत करते हैं। मैं आखिरी बार चुनाव लड़ रहा हूँ ।
मैनपुरी में बोले मुलायम सिंह यादव- अब हमें एक ही मंच पर रहना होगा, चुनाव में हमें भारी बहुमत मिलेगा।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “चुनाव आयोग के पास ऐसा कौनसा अधिकार है जिससे पीएम के विमान की तलाशी पर रोक है और ऐसा करने पर आइएएस पर्यवेक्षक को निलम्बित कर दिया गया। बीएसपी पूर्व सीईसी श्री कुरैशी से सहमत है कि ऐसी कार्रवाई अनुचित है। आयोग को निष्पक्ष काम करना चाहिए ना कि पीएम श्री मोदी को हर प्रकार की खुली छूट।”
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों मायावती और मेनका गांधी पर 48 घण्टे के लिए व सीएम योगी आदित्य नाथ और पूर्व मंत्री आज़म खान पर 72 घण्टे के लिए बैन किया था। मायावती मुलायम सिंह 25 साल बाद एक साथ मंच साझा कर रहे हैं।
Cephalexin 500 Mg generic 5mg cialis best price Generic Viagra By Phone Vente De Clomid Prix Online Chemist
Discount Programs For Doxycycline viagra Acheter Viagra Par Paypal Tadalafil Pas Cher 10mg Achat Cialis Generique
Peut Acheter Baclofene cialis 5 mg best price usa Cost For Viagra Without Insurance 283 Tinidazol
3 Dollars Viagra levitra for sale on ebay Viagra Non Fa Male Propecia Depression Reversible