मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी को गृह मंत्रालय ने जेड प्लस सिक्योरिटी देने का ऐलान किया है। अभी हाल में ही मुकेश अंबानी को धमकी दी गई थी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी को खतरा है, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। पेमेंट बेसिस पर उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को मजबूत करने पर काफी दिनों से विचार चल रहा था।
CRPF के करीब 58 कमांडो मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सिक्योरिटी में 24 घंटे तैनात रहेंगे। ये कमांडो जर्मनी में बनी हेकलर एंड कोच MP5 सब मशीन गन समेत कई आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं। इस गन से एक मिनट में 800 राउंड गोलियां दागी जा सकती हैं।
नियमों के मुताबिक, जेड प्लस की सरक्षा के तहत, व्यक्ति के घर में आने-जाने वाले मेहमानों के लिए छह फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग वाले लोग मौजूद होते हैं। इसके अलावा राउंड द क्लॉक ट्रेंड छह ड्राइवर भी मौजूद रहते हैं।