लखनऊ (यूपी) : किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिं’सा के बाद योगी सरकार ने एक्शन की तैयारी कर ली है, योगी सरकार ने जहां किसानों का धरना चल रहा है, वहां प्रदर्शन स्थलों को खाली करवाने का निर्देश डीएम को दिया है.
योगी सरकार का आग्रह है कि जहां-जहां किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं, वे खुद ही आज खाली कर दें, सरकार उन्हें उनके घर जाने तक फ्री सर्विस भी देगी.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पर आधी रात काटी गई बिजली, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
बता दें कि इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बसें पहुंची हैं, गाजीपुर में अभी लगभग 1200 किसान मौजूद हैं, यूपी में अभी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर धरना चल रहा है.
वहीं मथुरा और आगरा में चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है, बरेली, बागपत, नोएडा और बुलंदशहर में भी धरना खत्म हो चुका है.
प्रशांत कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बॉर्डर, दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया, यूपी गेट पर अभी कुछ लोग हैं, उनकी संख्या काफी कम हुई है.
मालूम हो कि दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों की तरफ से कई जगहों पर भारी उपद्रव मचाए जाने के बाद इनसे जुड़े किसान संगठन अब खुद ही किनारा कर आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं.