फ्रांस में रहने वाली माँ बेटी ने क़ुबूल किया इस्लाम धर्म
फ्रांस। “फ्रांस की Sandrine Walther और उनकी बेटी Rebecca ने अपने मुस्लिम पड़ोसियों के अच्छे अख़लाक़ से मुतासिर होकर इस्लाम क़ुबूल कर लिया ।इन दोनों माँ बेटियों ने इस्लाम तुर्की में क़ुबूल किया आपको बता दे कि ये दोनों माँ बेटी एक साथ रहती है और इनके पड़ोसी एक मुस्लिम समुदाय से है पर जब वो उनसे मिलना जुलना शुरू हुई तो उन्हें इस्लाम के बारे में पता चला उन्हें इस्लाम की खूबसूरती पता चली तो दोनों ने इस्लाम कुबूल करने का फैसला ले लिया।
ये भी देखें:सबको-वैक्सीन का वादा भी जुमला साबित हुआ: राहुल गांधी
बता दें कि पैंगंबर मोहम्मद स.आ.व. ने इस्लाम की शुरुआत 610 ईसवी में की थी। पैगंबर मोहम्मद स.आ.व.ने दुनिया को क़ुरआन से रूबरू कराया। वर्तमान में दुनिया में सर्वाधिक आबादी ईसाइयों की है। इस्लाम अभी दूसरा सबसे बड़ा धर्म है लेकिन उसकी आबादी में सबसे ज्यादा तेजी से वृद्धि हो रही है।
ये भी देखें:Corona: 33 दिन बाद एक दिन में 10,000 केस, महाराष्ट्र-दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता
प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार 2010 तक दुनिया में मुसलमानों की आबादी करीब 1.6 अरब थी जो दुनिया की कुल आबादी का 23 प्रतिशत है।