नई दिल्ली : वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में कम से कम 245 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। रेड क्रिसेंट ने यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें : लेख : प्रधानमंत्री जी, क्या मेडिकल छात्रों की बात सही नहीं है ? : रवीश कुमार
ADVERTISEMENT
रेड क्रिसेंट के अनुसार मंगलवार को हुए संघर्ष में कुछ लोग रबर की गोलियों से और आंसू गैस से प्रभावित हुए। पूर्वी यरुशलम क्षेत्र में कई दिनों से संघर्ष हो रहा है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के मुताबिक इजारयल के साथ संघर्ष में सात से 10 मई के बीच 1,100 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं, जिनमें से 915पूर्वी यरुशलम तथा 200 ज्यादा फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक में घायल हुए हैं।