देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,000 से ज़्यादा नए मामले
नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 15054 मरीज ठीक हो चुके हैं और 461 और मरीजों की मौत हो गई है।इस बीच देश में कोरोना के खिलाफ 3090,920 लोगों को टीका लगाया गया द और अब तक 1.76 अरब से अधिक लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ टीका लगाया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12885 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या पबढ़कर 34321032 हो गई है। इस दौरान 15054 मरीज ठीक होने के बाद इस महामारी को हराने वालों की कुल संख्या 33712794 पहुंच गई है.
सक्रिय मामलों की संख्या 2630 घटकर 148,579 हो गई है। इस दौरान 461 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 459,652 हो गई है। देश में एक्टिव केस रेट 0.43%, रिकवरी रेट 98.23% और मृत्यु दर 1.34% है।
केरल सक्रिय मामलों में देश में पहले स्थान पर है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 73698 है जबकि 8484 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना से बचे लोगों की संख्या बढ़कर 4881414 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 362 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 32598 हो गई है।