लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारो को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के समय कमरें में बंद करने का मामला सामने आया। स्थानीय पत्रकारों के एक समूह ने आरोप लगाया कि सीएम से उन्हें कठोर सवाल पूछने से रोकने के लिए ये किया गया। हालांकि मुरादाबाद के डीएम ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया और लोगों को मिल रही स्वास्थ सुविधाओं का जायजा भी लिया। पत्रकारों का आरोप है कि डीएम राकेश कुमार सिंह ने उन्हें दो घंटे के लिए एक आपातकालीन कमरे में बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं मुख्यमत्री के दौरे के समय कोई पत्रकार बाहर नहीं निकल जाए, इसलिए उन्होंने कमरे के बाहर गार्ड भी तैनात किए। सीएम योगी के जाने के आधे घंटे बाद डीएम आए और गेट खोला। उन्होंने पत्रकारों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें जिला अस्पताल का दौरा नहीं करने के लिए भी कहा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामल में एक वेबसाइट की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली यूपी भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है। नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार को दिनभर तैयारियां होती रही। इस दौरान मंडलायुक्त यशवंत राव,आइजी रमित शर्मा,एसएसपी अमित पाठक के साथ ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सर्किट हाउस में हेलीपैड का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। मंडलायुक्त ने कहा कि अफसरों को निर्देश दिए कि सीएम को दौर को लेकर सभी सुरक्षा मानकों को सौ फीसद पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।