नई दिल्ली: भारत को पहले टेस्ट में जीत दिलाने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तहलका मचा दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शमी ने 5 शिकार किए। इसी के साथ भारत ने जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं शमी ने भी एक खास मामले में पूर्व आलराउंडर कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के एक खास रिकाॅर्ड के बराबर पहुंच गए हैं।
पहले सत्र में लिए शमी ने तीन अहम विकेट
शमी के मैच के आखिरी दिन लिए गए पांच विकेटों की मदद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट कर 203 रन से मैच जीत लिया। तेज गेंदबाज शमी ने टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस और पहली पारी के शतकधारी क्विंटन डी कॉक को जल्दी-जल्दी आउट कर भारत को जीत की दहलीज पहुंचाया।
दरअसल, शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं 23 साल में पहली बार किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। भारत की ओर से भारतीय मैदान पर दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले शमी कपिल और श्रीनाथ के बाद तीसरे तेज गेंदबाज हैं। आखिरी बार यह कमाल जवागल श्रीनाथ ने 1996 में किया था। वहीं इससे पहले कपिल देव भी भारत में दूसरी पारी के दाैरान 5 विकेट झटक चुके हैं। वहीं शमी तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 5 विकेट लिए हैं।