राहुल गांधी आज कल लगातार बीजेपी और नरेन्द्र मोदी पर लगातार जुबानी अटैक कर रहे हैं, आज फिर राहुल गांधी अपना तेवर अपनाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने हिंदी अखबार हिंदुस्तान के साथ इंटरव्यू में कहा कि देश का मूड बदल रहा है और देश के युवा कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं।
देश के गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना यानी न्याय से पॉलिटिकल नैरेटिव बदलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मानना है कि इस योजना से देश को रिमोनिटाइज़ करने में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि, “न्याय हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ‘रिमोनेटाइज’ करेगी। जैसे इंजन में पेट्रोल डाला जाता है, न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था में सीधे पेट्रोल डालकर पूरी अर्थव्यवस्था को ‘जंपस्टार्ट’ करेगी।“
बीजेपी के इस बयान पर कि न्याय योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ”हमने सदा अपना वादा निभाया है। हमने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में किसान की कर्जमाफी की बात की। नरेंद्र मो जी ने कहा, किसान की कर्जमाफी के लिए पैसे नहीं हैं। हमने कांग्रेस सरकार बनने के 48 घंटे में किसान कर्जमाफी करके दिखाई।“
‘न टैक्स बढ़ेगा, न पड़ेगा मध्यम वर्ग पर बोझ’
राहुल गांधी ने कहा कि, “अब वो कह रहे हैं कि न्याय योजना का पांच करोड़ परिवारों के लिए 72,000 रुपया सालाना कहां से आएगा? मैं बताता हूँ कि वो मोदी जी के मुट्ठीभर उद्योगपति दोस्तों की जेब से निकालेंगे। न मध्यम वर्ग पर बोझ डालेंगे और न ही उनसे एक रुपया लेंगे और न ही आयकर बढ़ाएंगे।“ उन्होंने कहा कि इससे गरीबों के हाथ में और पैसा आएगा, मांग बढ़ेगी, मैनुफैक्चरिंग बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
राहुल गांधी का मानना है कि नोटबंदी, अर्थव्यवस्था का खात्मा और जीएसटी जिसे राहुल गांधी गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं, मोदी सरकार और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की तीन सबसे बड़ी नाकामियां हैं। उन्होंने कहा कि, “मोदी जी की एक और खामी है कि उन्हें कृषि क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी नहीं। नरेंद्र मोदी जी को यह समझ नहीं आता कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ताकत खेती है और आप उसे दरकिनार नहीं कर सकते। उनकी एक और खामी है कि काले धन के खिलाफ लड़ाई में वो फेल साबित हुए हैं।“