नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना टीके को विदेश भेजने को लेकर सवाल पूछते पोस्टर लगाने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से भड़के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “मुझे भी गिरफ्तार करो।” इसी तरह से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार के खिलाफ चिपके इस पोस्टर को अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा “मोदीजी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी।”
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
राहुल गांधी यहीं नहीं रुकी और उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदलकर इसी पोस्टर को प्रोफाइल फोटो बनाया है। पार्टी के अन्य कई नेताओं ने इसी तरह से अपने प्रोफाइल फोटो की जगह यह पोस्टर लगाए है।