अमेरिका: दुनिया भर की ख़बरों में चाहे फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स पर मशहूर लोगों के अकाउंट्स से जुड़े फेक फॉलोवर्स की ख़बरें आरही रही हों लेकिन इन ख़बरों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ पुख्ता कह पाना संभव नहीं। लेकिन आकंड़ों की बात करें तो देश के प्रधानमंत्री फेसबुक फॉलोवर्स के मामले में दुनिया के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी आगे चल रहे हैं।
हमें मिली जानकारी के मुताबिक मोदी के फॉलोवर्स ट्रम्प के फॉलोवर्स के मुकाबले में दोगुने हैं। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 4.32 करोड़ लोग भारतीय प्रधानमंत्री को फॉलो करते हैं। जबकि ट्रंप 2.31 करोड़ फॉलाअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीँ अगर बात करें माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर की तो वहां मामला उल्ट है। अच्छी क्वालिटी के यूज़र्स के लिए जाने जानी वाली साईट ट्विटर पर ट्रम्प सब नेताओं से आगे हैं।
बता दें कि नेताओं के सोशल मीडिया साइट्स पर फॉलोविंग का असर चुनावों परिणामों के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसकी वजह है फेसबुक डाटा लीक मामला। फेसबुक पर आरोप लग चूका है कि उसने अपने यूज़र्स का डेटा कैंब्रिज अनालिटिका को बेचा है जिसने यह डाटा वोटर्स को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया है।