पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी पर टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि मोदी ने सत्ता में रहने की अपनी लालसा के लिए ओछेपन की सारी हदें पार कर दी हैं।
अमरिंदर सिंह ने पंजाब के खटकर कलां में पत्रकारों से कहा, “लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए सत्ता के लिए भूखे मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में सारी मर्यादाओं को लांघ दिया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की टिप्पणियां उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस बयान की चहुंओर निंदा इस बात को दिखाता है कि कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक संस्थान, जो चुनाव को एक गंभीर लोकतांत्रिक प्रक्रिया समझता है, वह इस आधारहीन प्रोपेगेंडा का समर्थन नहीं करेगा।
स्कूल में राजीव गांधी के वरिष्ठ रहे सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपने लिए अबतक का सबसे सभ्य, ईमानदार और विनम्र व्यक्ति करार दिया।
अमरिंदर ने कहा, “राजीव ने देश के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री गत पांच वर्षो से संभाल रहे कुर्सी की मर्यादा का ख्याल नहीं करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री का नाम उनके द्वारा बनाए गए निम्न स्तर के चुनाव प्रचार में घसीट रहे हैं।”
मालूम हो कि आज पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सीएम ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को किसी की मदद की दरकार नहीं है। उनकी सरकार बिना किसी की मदद के ऐसी स्थितियों को संभालने में सक्षम है। ममता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब राज्य में जो कुछ हुआ है राज्य सरकार संभालने में सक्षम है। हमें आपकी जरुरत नहीं। आप फोटो सेशन के लिए सीएम के बिना बैठक आयोजित करना चाहते हैं।’ नरेंद्र मोदी को एक्सपायरी पीएम बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उम्मीद है केंद्र राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।