नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज दिल्ली में जल शक्ति अभियान लॉन्च करेंगे। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत आने वाले 5 सालों में देश के हर गांव और शहर के घरों में नल का पानी पहुंचाया जाएगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय इस अभियान को शुरू किए जाने की घोषणा की थी।
इस अभियान से जुड़े अधिकारियों के अनुसार ‘संचय जल, बेहतर कल’ थीम के साथ शुरु होने वाला ‘जल शक्ति अभियान’ दो चरणों में लागू होगा। इसका पहना चरण 1 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगा। इस बीच पानी की कमी से जूझ रहे 255 जिलों के 1593 गांव में जल संरक्षण और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस योजना के तहत मनरेगा जैसी योजनाओं की राशि कर परंपरा गत तालाबों, जलाशयों, भूजल रिचार्ज, वाटरशेड डेवलपमेंट व वृक्षारोपण पर जोर दिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जल की महत्ता को सर्वोपरि रखते हुए देश में नया जल शक्ति मंत्रालय बनाया है। इसके जरिए पानी से जुड़े विषयों पर फैसले लिए जाने हैं।
मोदी सरकार के इस अभियान में राष्ट्रीय स्तर के गैर-सरकारी संगठनों, स्कूली छात्रों, इंजीनियरिंग के छात्रों, नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर जैसे संगठनों को भी जोड़ा जाएगी। सूत्रों ने कहा कि इस अभियान को लागू करने की दिशा में कदम उठाते हुए पानी की कमी का सामना कर रहे 255 जिलों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है।