नई दिल्ली : राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है, बस ‘दो’ का विकास कराना है, इसके साथ ही राहुल ने #FuelLoot का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
बता दें कि पिछले आठ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपये 34 पैसा और डीजल 2 रुपये 57 पैसा महंगा हुआ है, दिल्ली में पेट्रोल 89,29 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
वहीं डीजल की कीमत 79,70 पैसे प्रति लीटर है, देश के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 100 रुपये है, पिछले दिनों दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी,
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 99,87 रुपये और डीजल 91,86 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और विपक्षी पार्टियां इसी को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है,