नई दिल्ली : भारत के पूर्व CJI जस्टिस रंगन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है, रंजन गोगोई को देशभर में कहीं भी आने-जाने के लिए Z+ सुरक्षा मिली है.
सीआरपीएफ को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा गया है, अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाने से पहले भी तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी.
ये भी पढ़ें : रक्षा क्षेत्र में दुश्मन तेजी से हो रहे आधुनिक, हम छूट रहे पीछे : आर्मी चीफ
बता दें कि जेड प्लस कैटेगरी के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ करता है और जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देश के चुनिंदा लोगों को मिली हुई है.
किसे जेड प्लस सुरक्षा दी जानी है, इसका फैसला केंद्र सरकार करती है, खुफिया विभागों से मिली सूचना के आधार पर जेड प्लस और अन्य तरह की सुरक्षा वीआईपी लोगों को दी जाती है.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
9 नवंबर 2019 को तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और चार अन्य जजों की पीठ ने अयोध्या विवाद पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था, पीठ ने विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था.