नई दिल्ली:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की कोशिशों से झारखंड सरकार ने मॉब लिंचिंग विरोधी कानून सदन में पारित कर दिया। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने झारखंड दौरे के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और मॉब लिंचिंग विरोधी कानून बनाने का आग्रह किया था इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि जिस तेजी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने उनके मॉब लिंचिंग रोकने के कानून बनाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार विमर्श किया था और कानून बनाने का वादा किया था उसके लिए आज हेमंत सोरेन जी का दिल से आभार प्रकट करते हैं।
ये भी देखें:केजरीवाल सरकार के खिलाफ EDMC ने किया प्रदर्शन
इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया पिछले सप्ताह झारखंड के गृह विभाग ने बिल का ड्राफ्ट तैयार किया था और आज जैसे ही प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम साहब ने गृह विभाग के द्वारा प्रस्तावित मॉब लिंचिंग बिल को सदन में रखा तो फौरन ही भाजपा के द्वारा इस बिल को पास होने से रोका गया और सदन में बाधा उत्पन्न करने के साथ साथ बिल का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया तो इससे ये साफ जाहिर होता है कि भाजपा मॉब लिंचिंग की हिमायती है और अधिकतर जगहों पर भाजपा सरकारों और भाजपा के नेताओ के इशारे पर ही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं होती है और मॉब लिंचिंग करने वालो को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है और भाजपा ही इसको बढ़ावा देती है ।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि झारखंड की तर्ज पर दूसरे राज्यों को भी यह कानून बनाना चाहिए जिससे बेगुनाह लोगो की जाने न जाए और सभी नागरिकों के मौलिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जा सके और जिस तरह से इस कानून में सख्त सजा का प्रावधान रखा गया है वो स्वागत योग्य कदम है और इस कानून से इस तरह की फर्जी घटनाओं को अंजाम देने वालो पर अंकुश लगेगा और 2014 से 2019 तक जिस तरह से भाजपा ने झारखंड को मॉब लिंचिंग की प्रयोगशाला बना कर दिया था और जगह जगह वोटो की राजनीति के लिए एक वर्ग विशेष के बेकसूर लोगो को मारा जा रहा था उसमे रोकथाम होगी।
ये भी देखें:मंत्री अजय मिश्रा को हटाओ’ : किसानों की ‘हत्या’ मामले में विरोध जताने सड़क पर उतरा विपक्ष
इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मौके पर कहा कि वो खुद और उनका कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ऐसे पीड़ितों की हमेशा मदद करेगा और सभी राज्यों से मॉब लिंचिंग विरोधी कानून बनाने की मांग करेगा।