नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की, प्रियंका गांधी ने नेताओं को निर्देश दिया कि जिले में 20 दिन तक प्रवास करें.
सभी नेता संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों में कैंप करें, प्रियंका ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि संगठन निर्माण पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है, 3 जनवरी से कांग्रेस नेता जिलों में प्रवास करेंगे.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता हिरासत में, राहुल गांधी को मिली राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत
बैठक के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियो को एक-एक जिले की जिम्मेदारी बांटी गई, वैसे प्रियंका गांधी ने जिला-शहर अध्यक्ष के साथ भी बैठक कर संगठन सृजन अभियान को तेज करने निर्देश दिया.
बता दें प्रियंका गांधी लगातार पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं, इसके तहत संगठन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं, हालांकि चुनावों में पार्टी को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिल पा रही है.
इस बीच 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर प्रियंका गांधी ने संगठन को तेजी से मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पार्टी का जनाधार बढ़ाने की रणनीति बनाई है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
एक तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुआई में पार्टी धरना प्रदर्शन की आक्रामक रणनीति अपना रही है.
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका की इस बैठक के बाद साफ हो गया है कि संगठन को बड़े स्तर पर विस्तार दिया जाने की तैयारी है.