10 नवंबर,2021
*देश के प्रत्येक ज़िलो में पत्रकारों से संवाद स्थापित करेगा अल्पसंख्यक मोर्चा : जमाल सिद्दीकी*
नई दिल्ली,10 नवंबर | भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीकी ने बुधवार को 36 मीना बाग नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ देश के हिंदी जगत के जाने माने पत्रकारों ने शिरकत करी।
श्री जमाल सिद्दीकी ने पत्रकारों के साथ अपनी चर्चा में कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी चुनावों में अल्पसंख्यकों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं।इन योजनाओं के कारण अल्पसंख्यक समाज आर्थिक,सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर मज़बूत हुआ है,मगर इसके बावजूद अल्पसंख्यक मोर्चा प्रत्येक ज़िले के पत्रकारों के साथ समन्वय स्थापित कर अल्पसंख्यक समुदाय के स्थानीय मुद्दों को जानने की कोशिश करेगा।जिसके लिए प्रत्येक ज़िलों में अल्पसंख्यक मोर्चा पत्रकारों से संवाद स्थापित करेगी।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि आगामी सप्ताह में हमारा अगला संवाद देश के उर्दू जगत के पत्रकारों के साथ होगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री सैयद यासिर जिलानी ने कहा कि आगामी चुनाव हमारे लिए अतिमहत्वपूर्ण हैं जिसको देखते हुए अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी भी महत्वपूर्ण हो जाती है।हमारा प्रयास यही होगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचायें और चुनावों में उनका विश्वास मत हासिल करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार डी डी न्यूज़ के श्री अशोक श्रीवास्तव,टीवी 9 के वरिष्ठ एंकर एवं पत्रकार श्री समीर अब्बास,न्यूज़ 18 इंडिया के भैया जी कहिन से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रतिक त्रिवेदी जी हिंदुस्तान टाइम्स से पूनम पाण्डेय जी ए न आई की वरिष्ठ पत्रकार प्रज्ञा कौशिक जी दैनिक भास्कर से चौरसिया जी उर्दू एजेंसी से शम्स जी ज़ी मिडिया के वरिष्ठ पत्रकार इरफ़ान जी द प्रिंट से नीलम पांडे जी कार्यलय मंत्री श्री मो अमीन जी कार्यकारिणी के सदस्य श्री डॉ असलम जी महारष्ट्र के महासचिव श्री जुनैद खान जी व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।