नई दिल्ली : एक्ट्रेस मिया खलीफा किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं और उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है.
मिया खलीफा ने एक और ट्वीट किया है, इस ट्वीट में मिया खलीफा ने प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया है, उनसे किसान आंदोलन पर खामोशी को लेकर सवाल पूछा है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
मिया खलीफा ने ट्वीट किया है, ‘क्या मिसेज जोनास किसी मौके पर चुप्पी तोड़ने जा रही हैं? बस ऐसे ही मुझे जिज्ञासा हो रही है जानने की,,,शांति,,,’ इस तरह प्रियंका चोपड़ा को लेकर मिया खलीफा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर में किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, और लिखा था, ‘हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं, उनके डर को दूर करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : लेख : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को क्यों लगता है कि उनकी सुनी जाएगी? : रवीश कुमार
उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है, एक लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्द हल हो, उन्होंने यह ट्वीट दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट पर किया था.