2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को लुभाने के लिए हर तरह के मुद्दे को भुनाना चाहती है। एक तरफ को लेकर राजनीति शुरू कर दी है। दूसरी तरफ मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में मोदी सरकार ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कर दिया है। हालांकि अभी तक इस को राज्यसभा में मंजूरी नहीं मिली है लेकिन इस पर जमकर राजनीति की जा रही है। अब खबर सामने आ रही है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार द्वारा पास किए गए तीन तलाक बिल पर हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार इस बिल को पास करके मुस्लिम समाज के लोगों के निजी जीवन में घुस रही है। महबूबा मुफ्ती का कहना है कि अगर यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाता है तो इसके साथ मुस्लिम समाज के लोगों के जीवन में परेशानियां और बढ़ जाएगी खासतौर पर परिवारिक जीवन। इनका कहना है कि ट्रिपल तलाक बिल के चलते मुस्लिम लोगों के घर परिवार में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। वहीं यह बिल मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों के सामने आर्थिक रूप से भी एक बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।

इस दौरान में मोदी ने अपने निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा भी रिश्ता निकाह के बाद टूटा है। मैं भी इन्हीं हालात से गुजर चुकी हूं इसलिए मैं जानती हूं कि एक महिला को रिश्ता टूटने के बाद आर्थिक रूप में ही सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है जब हम मुसलमानों के लिए आरक्षण की बात करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर इसे खारिज कर देती है लेकिन जब कानून की बात आती है तो वह तीन तलाक बिल को लेकर संसद तक जा पहुंचे हैं।

महबूबा मुफ़्ती
इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि वह इस बिल को पास नहीं होने देगी। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा इस पर काफी राजनीति हो रही है। आपको बता दें कि विपक्ष बिल में तीन तलाक को आपराधिक मामला बनाने और तीन साल की सजा के प्रावधान के खिलाफ है।