PDP नेता महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया।
महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे भवन से संसद तक मार्च करने की योजना बनाई थी। यहां वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ‘‘बुलडोजर नीति” के बारे में विपक्षी दलों को सूचित करना चाहती थीं। महबूबा ने कहा, हम लोगों, विपक्षों दलों और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों को जम्मू-कश्मीर के लोगों की परेशानियों के बारे में बताने आए थे।
महबूबा मुफ्ती ने प्रदर्शन करते समय कहा कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है। जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। मुफ्ती ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर हमारी जीविका छीनी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून का कोई राज नहीं है। हम अपने दिल की बात कहने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां भी आम जनता की आवाज दबा दी गई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है। जमीन वापस लेने के अलावा कई ढांचों को भी तोड़ दिया गया है। इससे पहले महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला था। अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि बुलडोजरों की वजह से आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा दिखेगा।