नई दिल्ली : मेघालय के CM कोनराड संगमा शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, खुद CM कोनराड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद संगमा ने ट्वीट किया, ‘मेरी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, मैं घर में पृथक-वास में हूं, हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : ‘यूसुफ खान’ कैसे बने ‘ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ : आग़ा ख़ुर्शीद ख़ान
मैं बीते पांच दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने का अनुरोध करता हूं, यदि आवश्यक लगे तो जांच कराएं.’
इससे पहले मंत्रिमंडल में संगमा के साथी स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक तथा शहरी मामलों के मंत्री स्नीयावभलांग धर भी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे.
ये भी पढ़ें : ‘तैमूर’ के नाम पर हुआ था बवाल, दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे सैफ-करीना?
बता दें कि मेघालय में अब तक कोविड-19 के 12,586 मामले पाए जा चुके हैं, इनमें से 580 एक्टिव मामले हैं, 11,883 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 123 लोगों की मौत हुई हैं.