यूपी में लगातार हो रहे अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है, हत्या के बाद रेप केस का मामला है। इस तरह की घटना सूबे के योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की सच्चाई को दर्शाता है। मेरठ में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक 21 साल के मृत युवक के गर्दन को बाइक से बांधकर 15 किलोमीटर तक घसीटे जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। युवक के शरीर पर गोली लगने का निशान था और लंबे समय तक घसीटे जाने के कारण उसका बायां पैर शरीर से अलग हो चुका था।
पुलिस ने कहा कि बदमाशों को युवक मुकुल कुमार को गोली मारने के बाद उसके मरने का यकीन नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने उसके शव को बाइक से बांध कर घसीटा। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा, “युवक के चेहरे और सिर पर कई चोट के निशान हैं। बायां पैर गायब था और दूसरा बुरी तरह से चकना चूर हो चुका था। हमें हापुड़ जिले के मंडी क्षेत्र के पास 15 किलोमीटर तक रक्त निशान पाए जाने का पता चला है। मुकुल अपने परिवार के साथ वहीं रहता था।”
पांडेय ने आगे कहा, “ऐसे में स्पष्ट रूप से पता चलता है कि शव को इतनी लंबी दूरी तक घसीटा गया और मेरठ के खरखौदा इलाके में फेंक दिया गया। शव के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली है।” मंगलवार को क्षतिग्रस्त शव को राहगीरों ने धीरखेड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास देखा।
मुकुल के परिजनों ने बताया, “मुकुल ने पिछले साल अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ हापुड़ में रहता था। वह एक शांत युवक था और कभी भी किसी भी तरह के हंगामे या लड़ाई से दूर रहता था। यहां तक कि उसके परिवार की भी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।”
अन्य लोगों का कहना था कि मुकुल के साथ कभी भी कहीं भी लड़ाई का मामला देखने को नहीं मिला। पढ़ाई में भी वह ठीक है। ऐसी घटना देखने के बाद वहां के लोगों में आक्रोश है।