नई दिल्ली : BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे और जेवर हवाई अड्डे के विकास मॉडल के कॉन्सेप्ट को राज्य के सीएम के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विकसित किया गया था.
मायवती ने विकास मॉडल के लिए क्रेडिट चोरी करने का आरोपी BJP और SP पर लगाया है.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पाक पूर्व पीएम को लिखी चिठ्ठी, मां के निधन पर जताया दुख
CM योगी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि BJP सिर्फ उन मॉडलों का दावा करके अपनी पीठ थपथपाती है, जिनकी कॉन्सेप्ट BSP की सरकार के दौरान रखी गई थी.
मायावती के ट्विटर से ट्वीट किए गए, ट्वीट में लिखा कि यूपी में खासकर गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट अथवा जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट BSP.
पूरे जग-जाहिर तौर पर ये सभी BSP की मायावती सरकार में ही तैयार किए गए विकास के वे प्रख्यात माडल हैं जिसको लेकर पहले SP व अब वर्तमान BJP सरकार अपनी पीठ आप थपथपाती रहती है.
मायावती ने लिखा कि मेट्रो एवं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित यूपी के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई स्कीमें व इनको रिकॉर्ड समय में पूरा करने का काम भी BSP का ही विकास माडल है.
जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा, जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला, मायावती ने कहा, ‘इस प्रकार मेरी सरकार के साल 2012 में जाने के बाद यूपी में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वे अधिकांश BSP की सोच के ही फल है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के फैसले को विराट कोहली ने बताया ‘बिल्कुल ठीक’, कही ये बड़ी बात
BSP सरकार में ये काम और अधिक तेजी से होते, अगर तब कांग्रेस की रही केन्द्र सरकार पर्यावराण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी नहीं करती.