दलित आंदोलन को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न को लेकर किया गया भारत बंद आंदोलन सफल रहा और इससे बीजेपी डर गई है।
मायावती ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन से डरी भाजपा ने दलितों का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। भाजपा शासित राज्यों में प्रशासनिक अफसर दलित परिवारों को गिरफ्तार कर रहे हैं।
मायावती ने भाजपा के दलित सासंदों पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि देश के स्वाभिमानी दलित समाज के लोग स्वार्थी और बिकाऊ मानसिकता वाले सासंदों को माफ नहीं करेंगे।
मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में इमरजेंसी से बदतर हालात हैं। बीजेपी आग से खेल रही है। अगर बसपा की सरकार बनी तो दलितों के खिलाफ किए गए केस वापस लिए जाएंगे।
बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों के साथ न्याय नहीं कर रही है। हमारी सरकार बनी तो हम देश से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।
गौरतलब है कि दलितों व आदिवासियों के उत्पीड़न पर सीधे गिरफ्तारी और केस दर्ज होने पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद किया था। इश दौरान यूपी समेत कई राज्यों में हिंसा के भी कई मामले सामने आए थे।