नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का निधन हो गया है, वली रहमानी को शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी, उनके निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गयी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
मौलाना वली रहमानी बिहार, उड़ीसा व झारखंड के इमारत-ए-शरिया, अमीर-ए-शरियत के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां दे रहे थे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि जनरल मौलाना वली रहमानी साहब का इंतेकाल हो गया है, यह पूरे मुस्लिम समाज के लिए एक कभी न पूरा होने वाले नुकसान है, सभी मुसलमानों से दुआ और सब्र की अपील की.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
हकीकत में हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर हम लौटते हैं, इससे थोड़ी देर पहले ही बोर्ड के ट्विटर हैंडल से बताया गया था कि मौलाना सैयद मोहम्मद वली रहमानी आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी स्थिति में सुधार नही है, सभी से दुआ कि अपील है, अल्लाह उन्हें पूरी तरह शिफ़ा दे.