समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा। उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया। करीब 3 बजे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार होगा। सैफई में इसके लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं।
रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कमलनाथ जी और मुझे मुलायम सिंह यादव के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उसी के तहत मैं अभी भोपाल में कमलनाथ के पास जाऊंगा फिर वहां से उनके साथ सैफई जाऊंगा। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत भी शामिल होंगे।
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, सांसद संजय सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर प्रदेश के सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए तेलंगाना के सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सैफई पहुंचे। किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी दी श्रद्धांजलि। मेनका गांधी के साथ पुत्र वरुण गांधी भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। देश के रक्षामंत्री
इससे पहले मेदांता में देहांत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिलेश यादव से मिलने पहुँचे, CM योगी साथ में स्वतंत्र देव सिंह सैफई पहुंचे और श्रद्धांजलि दिया। UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, CLP लीडर, व क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम, निलंशु चतुर्वेदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।