रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी के काफिले पर मंगलवार दोपहर को नक्सलियों ने हमला कर दिया है। इस ब्लास्ट में विधायक और उनकी गाड़ी के ड्राइवर समेत 3 पीएसओ की मौत हो गई है। डीआईजी एंटी-नक्सल पी सुंदरराज ने भीमा मंडावी की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर बीजेपी नेता के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया की भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुआ था। काफिला जब श्यामगिरी के करीब था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस काफिले में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी की गाड़ी शामिल थी। इस ब्लास्ट में विधायक की गाड़ी भी चपेट में आ गई। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी है। हमले में बीजेपी विधायक, तीन पीएसओ के जवान औऱ एक ड्राइवर की मौत हो गई है। बता दें कि दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा सीट के अंदर आता है। दंतेवाड़ा में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
जो गाड़ी हमले की शिकार हुई है उसमें बीजेपी विधायक भी बैठे हुए थे
बताया जा रहा है कि जो गाड़ी हमले की शिकार हुई है उसमें बीजेपी विधायक भी बैठे हुए थे। यह गाड़ी उस काफिले की अंतिम कार थी। जो आईईडी ब्लास्ट की शिकार हो गई। इस हमले के बाद काफिले में शामिल अन्य लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया।एक अधिकारी ने बताया कि काफिले जिस गाड़ी को निशाना बनाया गया था। वह बुलेटप्रूफ थी। लेकिन आईईडी ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि, उसने बुलेटप्रूफ गाड़ी के भी परखच्चे उड़ा दिए।
Doxycline Hyclate 100mg Purchase cialis Vendite Kamagra In Belgio
How To Make Female Cialis Amoxicillin Liquid And Indications viagra Viamedic Com Vfw Store
Cialis Dove Acquistarlo viagra Totaldrugmart Com Discount For Sale Amoxicilina Germany Best Website Free Shipping Le Viagra Homme
Discount Tadalafil Tablets Acticin Store buy vardenafil 40 mg malaysia Baclofen Vente En France Cialis Generique 5 Mg Cheap Us Made Viagra