इस महीने रमजान का महीना शुरू होने वाला हैं, जोकि मुसलमानों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़े पर क़ानून व्यवस्था की बात की है। मनोहर लाल खट्टर ने कानून और व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि गुरुग्राम में लोग कहीं भी नमाज पढ़ने लगते हैं। ये बात उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम में हाल के दिनों में शुक्रवार की नमाज में हिंदूवादी संगठनों की ओर से बाधा पहुंचाए जाने की घटनाओं पर कही है।
खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार का काम है। खुले में नमाज की घटनाएं आजकल बढ़ी हैं। नमाज सार्वजानिक जगहों पर नहीं, बल्कि मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए।
एएनआई से बातचीत में खट्टर ने कहा, ‘यह हमारी ड्यूटी है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखा जाए। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को शहर में 10 अलग-अलग जगहों पर किसी हिंदू संगठन द्वारा नमाज पढ़े जाने पर रोक लगाने के मामले पर कहा। यह सब पुलिस के सामने चलता रहा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करनी जरूरी नहीं समझी थी।
खट्टर कल से इस्रायल और यूके के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने इसी की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता बुलाई थी।
आपको बता दें की बीते शुक्रवार को भी गुरुग्राम में हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों की ओर से कई इलाकों में नमाज में बाधा पहुंचाए जाने की बात सामने आई थी। शहर के कई इलाकों में भीड़ की ओर से ‘जय श्री राम’ और ‘बांग्लादेशी वापस जाओ’ जैसे लगाए जाने और नमाज में बाधा पैदा करने के चलते अजीब माहौल हो गया था।