आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी CM की गिरफ्तारी का मामले में सिसोदिया को राहत नहीं मिल रही है। कोर्ट ने रिमांड को बढ़ा दिया है, जिसके बाद दिल्ली CM ने सरकार पर कटाक्ष किया।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। उसे गिरफ़्तार नहीं किया है, हो सकता है अगले साल उसको पद्म भूषण दे दें। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ़्तार मनीष सिसोदिया को किया। मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी कुछ नहीं मिला।
वहीं, कर्नाटक के सरकारी अधिकारी प्रशांत कुमार एमवी को अपने पिता भाजपा विधायक की ओर से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इस्तीफे की मांग की। प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में 8 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार अरविन्द केजरीवाल केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है। जनता कह रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं। जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं। आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है। ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया।