दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजवरील ने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग हो रही थी। इस बीच दिल्ली सरकार में यह बड़ा फेरबदल हुआ है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं। जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस चुका है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर हमलावर था। बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार यह तंज कसा जा रहा था कि केजरीवाल सरकार के मंत्री अब जेल ही सरकार चलाएंगे।
CBI को मिली पांच दिन की हिरासत के खिलाफ मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के पास जाने की बात कही थी। अब करीब एक साल से जेल में बंद चल रहे सत्येन्द्र जैन के साथ मनीष सिसोदिया ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने एक दिन पहले 8 घंटे तक पूछताछ करने के बाद 26 फरवरी की देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने 27 फरवरी को सिसोदिया का पहले मेडिकल टेस्ट कराया उसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 4 मार्च तक के लिए मनीष सिसोदिया को सीबीआई कस्टडी में सौंप दिया है।