नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमले तेज हो गए हैं। बीजेपी की दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार पर रिश्ते में उनकी चाची मेनका गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि राजनीति बच्चों का खेल नहीं हैं। अगर राजनीति करनी है तो गंभीरता से करिए। बता दें राहुल गांधी अमेठी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। इस चुनाव में वोटरों पर मोदी लहर का असर साफ देखने को मिला। यही वजह है कि पार्टी ने 2014 में किए गए अपने प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 354 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बात करें मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तो उन्हें इस चुनाव में फिर से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस इस बार महज 52 सीटें जीतने कामयाब हुई है, वहीं पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव हार गए हैं। राहुल गांधी की हार पर बीजेपी नेता और रिश्ते में उनकी चाची मेनका गांधी ने पलटवार किया है।
मेनका गांधी ने कहा कि राजनीति कोई बच्चों का खेल नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उनकी (राहुल गांधी) की तरफ से कैंपेन में कोई भी बात सही ढंग से नहीं उठाई गई, जिसका परिणाम उनकी खुद की हार है। गाड़ी में बैठ के हाथ हिलाने से चुनाव नहीं जीता जा सकता है, इसके लिए जमीन पर उतरना पड़ता है।” मेनका गांधी ने आगे कहा, “अगर राजनीति करनी है तो ठीक से करें और गंभीरता से करें।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती थी। लगातार इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया है लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने 55120 वोटों से हराया। हालांकि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से बड़ी जीत दर्ज की है। उन्हें करीब चार लाख 31 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है।