नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जो निशाना साधा था, उसपर उन्होंने पलटवार किया है। टीएमसी नेता ने कहा है कि यह लोग ही फैसला करेंगे कि कौन गलत है और कौन सही? उन्होंने एनआरसी के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयानों में अंतर होने का दावा किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि ममता दीदी आप नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को गुमराह क्यों कह रही हैं?
नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं तो इन्होंने अपना पुराना हथियार निकाल लिया है- बांटों, भेद करो और राजनीति का उल्लू सीधा करो।’
उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘मैंने जो कुछ कहा है, वह सभी के सामने है और आपने जो कुछ कहा है, वह भी सभी सामने है, लोगों को इस पर फैसला करने दीजिए। प्रधानमंत्री राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री से भिन्न बयान दे रहे हैं, ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है? निश्चित ही लोग फैसला करेंगे कि कौन सही है कौन गलत।’’
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के आरोपों पर कहा है कि, “मैंने जो कुछ भी कहा वह जनता के बीच कहा, आपने जो कुछ भी कहा वह भी सामने है, जिसपर जनता को फैसला करना है। देशव्यापी एनआरसी पर प्रधानमंत्री सार्वजनिक तौर पर गृहमंत्री का खंडन कर रहे हैं, भारत के मौलिक विचारों को कौन बांट रहा है? लोग जरूर फैसला करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत”