राफेल को जहाँ मोदी सरकार पूरा डिफेंस के मूड में है वहीं विपक्ष पूरा आक्रामक रवैया अपना रखा। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने देश का भंडार चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार राफेल फाइल की रक्षा नहीं कर सकती है तो देश कैसे सुरक्षित रह सकता है।
अतंरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश का भंडार और पैसा चुरा लिया है और इसका इस्तेमाल पार्टी के लिए किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जो सरकार राफेल फाइलों की रक्षा नहीं कर सकती, वह देश की सुरक्षा की रक्षा कैसे कर सकती है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश खतरे में है। क्या इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हम भी सरकार चलाते हैं और यदि कोई दस्तावेज गायब हो जाता है तो हम प्राथमिकी दर्ज कराते हैं।
कश्मीर में बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में 260 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार घाटी में शांति बहाल नहीं कर सकती है क्योंकि वह एक्सपाइरी डेट को पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनावों केंद्र की नई सरकार कश्मीर में शांति और स्थिरता लाएगी।
टीएमसी की 35 प्रतिशत महिला सांसद
ममता बनर्जी ने कहा कि बेशक महिला आरक्षण विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं हुआ है, मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की 16वीं लोकसभा में 35 प्रतिशत महिला सांसद हैं। हमने महिला उम्मीदवारों के लिए स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित की हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में हमने ‘स्वास्थ्य साथी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट’ कार्ड लॉन्च किए हैं।
बहरहाल, इस राम कहानी के बीच दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एक इमारत में लगी आग की खबरों को बारीकी से पढ़ें। जिस इमारत में आग लगी है, उसमें भारतीय वायुसेना का भी एक दफ्तर है। राफेल वायुसेना के लिए ही खरीदा जाना है।
एक तरफ आग लग रही है और दूसरी तरफ राफेल की फाइल चोरी हो रही है। दोनों का कोई कनेक्शन तो नहीं?
Discount Fedex Shipping Progesterone Medication Online buy generic cialis online Xyzal Propecia Winnipeg Viagra Nell’Acqua
Generic Kamagra Acquistare Viagra In Farmacia Propecia Dhea Minoxidil 2 viagra Will Propecia Work Forever Hair Loss Levitra Canadian Pharmacy Vendo Cialis Milano
Viagra Bier Amoxicillin And Sore Tooth tadalafil cialis from india Cialis Online Fastest Delivery Site Fiable Pour Achat Kamagra Zithromax To Treat Eczema
Precio Levitra 5 Mg buy viagra Keflex And Calcium
Amoxicillin Tr K Provera Cod Accepted Online Wichita Buy Propanolol cialis 20mg price at walmart Zithromax 250 Mg Tablets