पश्चिम बंगाल में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ किया कि वे नए मोटर व्हीकल नियम को लागू नहीं करेंगी क्योंकि उनके सरकारी अधिकारियों की ऐसी राय है इससे आम लोगों पर बोझ बढ़ जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि जुर्माने की रकम बढ़ाया समस्या का हल नहीं है। इसे ‘मानवीय दृष्टिकोण’ से देखने की जरूरत है। ममता बनर्जी बंगाल के बीरभूम जिले में पत्रकारों से बात कर रही थीं।
ममता बनर्जी की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त पर दिया गया है जब एक दिन पहले गुजरात सरकार ने चालान की राशि कम कर दी है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में लिया गया निर्णय मानवाधिकारों देखते हुए लेना चाहिए। राज्य में गरीब लोग भी हैं। उनके पास भारी भरकम जुर्माना देने के लिए पैसे कहां से आएंगे।
नए एक्ट पर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इस विषय में बातचीत भी की। अधिकारियों ने कहा कि अगर हम इस एक्ट को लागू करते हैं तो जनता पर ज्यादा बोझ बढ़ेगा।
बता दें नए एक्ट में लोगों की जेब पर पड़ रहे भारी भरकम जुर्माने से लोग परेशान हैं। इसी बीच गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया है।
गुजरात सरकार ने मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम में बदलाव करते हुए लोगों को थोड़ी राहत दी है। बदलाव को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया है कि नए एक्ट में भारी भरकम जुर्माने की दरों पर कटौती की जाएगी।
1 सितंबर से लागू नए नियमों के चलते लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी भरकम चालान देना पड़ रहा है। कई राज्यों में लोग इस पर विरोध जता रहे हैं। केंद्र सरकार के नए नियम जनता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। अब तक कई राज्यों में लाखों का चालान काटा जा चुका है।