नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान उस वक्त नाराज हो गई जब कुछ भाजपा समर्थन जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। दरअसल ममता बनर्जी दो दिन के बाद पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में चुनावी कार्यक्रम के लिए जा रही थीं , इसी दौरान कुछ भाजपा समर्थन सड़क पर उनके काफिले के रास्ते में जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। तभी अचानक से ममता बनर्जी ने अपने ड्राइवर को कार रोकने के लिए कहा और वह वहां कार से उतर कर नारे लगा रहे लोगों पर बिफर गईं।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ये कार्यकर्ता उन्हें गाली दे रहे थे, ममता ने कार रुकवाकर नारा लगा रहे लोगों से कहा कि अब कहां भाग गए, बोलो आकर अब। उन्होंने कहा कि भाजपा के पुरुष कार्यकर्ता लगातार गलत व्यवहार कर रहे हैं और ये लोग सिर्फ मेरी छवि खराब करना चाहते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच लगातार तनातनी चल रही है। हाल ही में घटल से भाजपा उम्मीदवार ने टीएमसी कार्यकर्ता को खुलेआम धमकी दी कि वह उसे उसके घर से कुत्ते की तरह घसीटकर बाहर निकालेंगी और उसे पिटवाएंगी। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर ममता बनर्जी ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आप लोग मेरे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए और लक्ष्मण रेखा को पार मत कीजिए। बता दें कि बंगाल में चुनाव के दौरान तनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि प्रदेश में सिर्फ केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे। पांचवे चरण के मतदान में राज्य सरकार की पुलिस को नहीं तैनात किया जाएगा। प्रदेश सरकार की पुलिस को मतदान क्षेत्र से 100 मीटर तक दूर रहने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि पांचवे चरण का मतदान 6 मई को होगा, जिसमे पश्चिम बंगाल, यूपी समेत कई राज्य शामिल हैं। इससे पहले चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को संपन्न होगा, जिसके बाद चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।