पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी का गुजरात के मोरबी में पुल हादसे पर तृणमूल कांग्रेस से अलग रुख देखने को मिला है। पुल हादसे को लेकर एक तरफ जहां TMC ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था वहीं, ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम की आलोचना करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह हादसे में 130 से अधिक लोगों की मौत को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहती हैं।
ममता ने आरोप लगाया कि सरकार इस हादसे को लेकर टालमटोल की कोशिश में जुटी हुई है जबकि इस मामले में जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। उन्होंने ईडी और सीबीआई की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये दोनों एजेंसियां इस मामले के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं। ममता ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने मंगलवार को सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस घटना की निंदा करेंगे क्योंकि साल 2016 में जब बंगाल में इस तरह की घटना हुई थी तब उन्होंने इसकी आलोचना की थी। मालूम हो कि सीएम ममता ने यहां मार्च, 2016 में बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाइओवर का एक हिस्सा ढह जाने की घटना का जिक्र किया था। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गये थे।
मोरबी में केबल पुल हादसे के सिलसिले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें से 4 लोगों को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलवार को पुलिस हिरासत में जबकि अन्य 5 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोर्ट ने पुल की मरम्मत के लिए जिम्मेदार कंपनी ओरेवा ग्रुप के दो प्रबंधकों और दो सब-कांट्रैक्टर को शनिवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।