राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की लेकिन अजय माकन से नहीं। खड़गे और गहलोत की मुलाकात मैरिएट होटल में हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब पार्टी आलाकमान गहलोत गुट से नाराज बताया जा रहा है।
जयपुर आये अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे विधायक दल की बैठक कराए बगैर ही दिल्ली लौट चुके हैं। अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 जनपथ पहुंचे। सोनिया गांधी के साथ अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक खत्म हो गई है।
बता दें कि रविवार शाम राजस्थान की राजधानी जयपुर में जो हुआ उसने एक चीज साफ कर दी कि लोग भले सचिन पायलट को प्रदेश का अगला सीएम देखना चाहते हों लेकिन, खुद सीएम अशोक गहलोत और उनके गुट के 80 से ज्यादा विधायक तो यह बिल्कुल नहीं चाहते। गहलोत गुट के विधायकों के इस्तीफे की धमकी वाला संदेश भी दिल्ली पहुंच गया है। रविवार शाम फिर रात और अब तक राजस्थान की राजनीति में आई अस्थिरता समाप्त नहीं हुई है।
इस सियासी उठापटक के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस आलाकमान की तरफ से दिल्ली बुलाया गया है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है।