दिल्ली में आर्मी के मेजर के विरुद्ध कैंट थाने में दुष्कर्म का मुक़दमा दर्ज हुआ हैगंभीर आरोप लगाने वाली महिला आरोपी मेजर के घर मे नौकरानी है,महिला का मामला कोर्ट पहुंच गया तो कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़िता और उसका पति आरोपी मेजर के यहाँ डोमेस्टिक सर्वेंट थे, जो उसके सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे,आरोप है कि 12 जुलाई को मेजर ने पीड़िता के पति को किसी काम के बहाने से बाहर भेज दिया था,इस दौरान उसे अकेला पाकर उसके साथ रेप किया था। पति ने वापस आकर दोनों को एक साथ देख लिया था। इसपर मेजर ने दोनों की पिटाई की थी। इसके बाद दोनों को धमकी दी।
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि मेजर से परेशान होकर वह अपनी ससुराल चली गई,उस दौरान उसका पति था जिसकी कुछ दिन बाद मौत की खबर आई क्या आत्महत्या कर ली है लेकिन वह आत्महत्या नहीं बल की हत्या थी पीड़िता ने आरोपी मेजर पर और भी गंभीर आरोप लगाए फिलहाल पुलिस जांच में लग गई थे है।
आरोपी मेजर की नौकरानी के साथ रेप करना रेप के बाद उसके पति की हत्या कर देने की करतूत से दिल्ली ही नहीं बल्कि देश संसार हो गया मालूम नहीं था की एसएस इस अवसर भी सिस्टम में होंगे इससे पहले कश्मीर से अगवा करके होटल ले जाई गई नाबालिक के साथ रेप करने के आरोप में मेजर गोगोई पर मुकदमा हुआ जिसमें कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपी को वहीं पर आरोप तय हुए इससे पहले भी मेजर गोगोई कई नाबालिक लड़कियों के साथ रेप कर चुका है।